[ad_1]
सतना. सतना जिले में पशु क्रूरता की विचलित करने वाली तस्वीर सामने आयी हैं. उसका वीडियो वायरल हो रहा है. वो तस्वीरें और वीडियो देखकर फर्क करना मुश्किल होगा कि दरअसल असली जानवर कौन है. भारी बारिश में उफनते रपटे पर से निकल रहे गायों के झुंड पर कुछ लोग हाथ में लाठी लेकर बुरी तरह पीट रहे हैं.
मामला थाना ताला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुईसा और विधुई खुर्द के बीच बीहर नदी का है. यहां दर्जनों गौ वंश के साथ क्रूरता की हद पार करते लोग दिखे. गौ वंश को उफनती नदी में बहा दिया गया. इसका जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ. कुछ ग्रामीण गौ वंश को लाठियों से पीट पीट कर उफनाई नदी में जबरदस्ती धकेल रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देख, पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानवर कौन ?
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गायों का झुंड उफनती बीहर नदी पार करने की कोशिश कर रहा है. हाथ में लाठी डंडे लिए कुछ लोगों ने दोनों तरफ से घेर लिया है. वो गायों पर बुरी तरह से लाठी बरसा रहे हैं. बदहवास होकर गाय नदी के उफान में कूद गयीं. वहां से वो निकलकर जंगल में भाग रही हैं. लेकिन लठैत गायों का पीछा कर पूरी ताकत से बुरी तरह उन पर लाठी बरसा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- साइबर सेल ने फिर की अपील- ऑनलाइन लोन के चक्कर में न पड़ें, ये ऐप आपको बर्बाद कर देंगे
फसल खराब करने का बदला
बताया जा रहा है कि ये मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. एक तो मूसलाधार बारिश ने फसलों को बर्बाद कर दिया और फिर रही सही कसर ये मवेशी पूरी कर रहे थे. इससे इलाके के किसान गुस्साए हुए हैं. इसलिए वो गायों की जान के दुश्मन बनकर उन पर टूट पड़े.
आरोपियों पर केस दर्ज
वायरल वीडियो की तस्दीक के बाद पुलिस ने विधुई में रहने वाले लाल भाई पटेल, रामपाल पटेल, घुइसा के सुनील पांडे, लल्लू पांडे , रामदयाल पांडे और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इन लोगों ने मवेशियों के साथ क्रूरता पूर्वक मारपीट कर उन्हें उफनती नदी में कुदवा दिया. इन सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 212/ 22 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 कायम कर विवेचना में लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Animal Cruelty, Madhya pradesh latest news, Satna news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 18:15 IST
[ad_2]
Source link