[ad_1]
किसी अधिकारी के विदाई समारोह में कई तरह के नवाचार आपने देखे होंगे, लेकिन हम आपको ऐसे अधिकारी की विदाई बता रहे हैं जिसे देखकर आपकी आंखों भी चकरा जाएगी. थाने में ढोल-ढमाकों की आवाज सुनकर और जश्न का नजारा देखकर हर कोई इसे देखने रुक गया. सजे-धजे और गले में फूल माला के साथ सिर पर साफा बांधे एक व्यक्ति घोड़े पर बैठे हुए दिखाई दिया. जश्न में आतिशबाजी हो रही थी. थाने में ढोल और ढमाकों की आवाज गूंज रही थी, मानों बारात का जुलूस निकल रहा हो.
[ad_2]
Source link