PHOTOS : पाकिस्तान से लौटी मूक-बधिर गीता की कहानी आपको भावुक कर देगी, इंदौर पुलिस कमिश्नर से उसने कहा-शुक्रिया
[ad_1]
लगभग छह वर्ष पहले काफी चर्चा में रही पाकिस्तान से भारत लौटी गीता को अंतत: भारत में अपने परिवाले मिल गए हैं. गीता को वर्ष 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के अथक प्रयासों के बाद पाकिस्तान से भारत लाया गया था. फिर उसे इंदौर में ही मूक बधिर बच्चों के हॉस्टल में रखा गया था. यहां उसकी देखरेख मोनिका पंजाबी की सामाजिक सेवा संस्थान करता था. हालांकि इस दौरान गीता के कई अलग अलग वाकये चर्चा में रहे,गीता एक बार हॉस्टल से भाग गई थी, तो एक बार सलमान खान से शादी की इच्छा जाहिर कर चुकी थी.
[ad_2]
Source link