[ad_1]
बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में तांत्रिक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक तंत्र विद्या के साथ झाड़-फूंक करने के बहाने महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता था. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक बाबा को गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तांत्रिक को पुलिस बाड़मेर लेकर आई है. जहां पर आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नागाणा में एक महिला ने धोखाधड़ी कर उसके साथ दुष्कर्म करने को लेकर तांत्रिक गुलाब नबी उर्फ सलीम बाबा निवासी गुजरात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुलाम नबी उर्फ सलीम बाबा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जानकारी के मुताबिक बाबा को हाल में नागाणा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ पकड़ा था लेकिन ग्रामीणों को चकमा देकर गुजरात फरार हो गया. जिसके बाद आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया है.
अन्य महिलाओं से भी लूटे पैसे
नागाणा थानाधिकारी नरपत दान के मुताबिक आरोपी बाबा बाड़मेर-जैसलमेर में आकर कई बार तांत्रिक विद्या के नाम महिलाओं की अस्मत लूट चुका है. इसके साथ ही महिलाओं से तंत्र विद्या के नाम पर रुपये भी लूट चुका है. महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं आमजन से भी अपील की है कि तांत्रिक के झांसे में नहीं आएं और किसी चिकित्सक को दिखाकर इलाज करवाएं ताकि इस तरह से फ्रॉड से बच सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 15:48 IST
[ad_2]
Source link