Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: दलित छात्राओं ने खाना परोसा तो रसोइया भड़का, छात्रों से कहा- फेंक दो; गिरफ्तार

0 165

[ad_1]

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के रसोइयों को 2 दलित छात्राओं के साथ कथित रूप से भेदभाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बारोड़ी क्षेत्र के एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्राओं ने शुक्रवार को लाला राम गुर्जर द्वारा पकाया गया मध्याह्न भोजन छात्रों को परोसा था. पुलिस ने बताया कि लालाराम ने इस पर आपत्ति जताई और भोजन कर रहे छात्रों से कहा कि वे इसे फेंक दें क्योंकि यह दलित छात्राओं ने परोसा है.

छात्राओं के परिजनों ने की पुलिस से शिकायत

छात्रों ने उसके कहने पर भोजन फेंक दिया. छात्राओं ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद वे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ स्कूल पहुंचे और रसोइए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गोगुंदा थाने में रसोइए के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, ‘मामला सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की गई. छात्रों ने इसल‍िए खाना फेंक दिया क्योंकि दलित छात्राओं ने इसे परोसा था.’ उन्होंने बताया, ‘रसोइया अपनी पसंद के उच्‍च जाति के छात्रों को खाना परोसने को कहता था. लेकिन खाना ढंग से नहीं परोसे जाने की श‍िकायत के बाद एक शिक्षक ने शुक्रवार को दलित लड़कियों को खाना परोसने को कहा था.’

Tags: Rajasthan news, Udaipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.