[ad_1]
हाइलाइट्स
डूंगरपुर कोतवाली इलाके की घटना
हत्या के बाद पति ने किया पुलिस के सामने सरेंडर
डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रिश्तों का खून हो गया. बुधवार रात डूंगरपुर कोतवाली थाना इलाके के थाणा रेडा फला गांव में पति ने खुरपी से वारकर पत्नी की हत्या (Husband kills wife) कर दी. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह (Doubt on character) था. इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पुलिस को कहा कि मैंने मेरी पत्नी का मार दिया है.
डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के थाणा रेडा फला गांव निवासी जितेंद्र बरंडा को अपनी पत्नी अनिता बरंडा (30) के चरित्र को लेकर संदेह था. बुधवार रात को सोने के बाद उसकी पत्नी अनिता बरंडा कहीं गई थी. वहां से वह कुछ घंटे बाद वापस लौटी. अनिता के लौटने के बाद जितेन्द्र की उसकी कहासुनी हो गई. इससे उसके दोनों बच्चे भी जग गये. पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र ने खुरपी उठाकर अनिता के सिर पर वार कर दिया. इससे अनिता की मौके पर ही मौत हो गई.
बच्चों ने पड़ोसियों को दी घटना की जानकारी
घटना के बाद जितेंद्र घर से चला गया. दूसरी तरफ अनिता के दोनों बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पड़ोसी जब उनके घर में गये तो वहां अनिता का लहूलुहान हालात में शव पड़ा हुआ था. बच्चों ने लोगों को बताया कि मम्मी-पापा के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पापा ने मम्मी की खुरपी से हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पति को किया गिरफ्तार
उसके बाद देर रात जितेंद्र कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए अपना जुर्म कबूल लिया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को वहां से उठवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिर पुलिस ने अनिता के पीहर पक्ष को सूचना दी. पीहर पक्ष के आने के बाद पुलिस ने गुरुवार को अनिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 14:29 IST
[ad_2]
Source link