Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: बदनाम करने की धमकी देकर महिला ने युवक से मांगे 20 लाख, 50 हजार लेते हुये पकड़ी गई

0 184

[ad_1]

हाइलाइट्स

दौसा के मानपुरा थाना इलाके का है मामला
महिला युवक से आठ लाख रुपये ऐंठ चुकी है

दौसा. राजस्थान की दौसा पुलिस ने हनीट्रैप (Honeytrap) के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला को 50 हजार रुपये लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी महिला एक युवक को बदनाम करने (Defame) का डर दिखाकर उससे 20 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. आरोपी महिला ने पीड़ित से आठ लाख रुपये ऐंठ भी चुकी थी. उसके बाद पीड़ित पुलिस की शरण में पहुंचा और अपनी आपबीती बताई. इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी महिला को पकड़ लिया. गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है. मामला दौसा जिले के मानपुरा थाना इलाके से जुड़ा है.

मानपुर थाने में राजेंद्र मीणा ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि अलवर के मीणा-पहाड़ी में रहने वाली 22 वर्षीय पूजा मीणा को उसके पति ने छोड़ दिया था. महिला की आर्थिक स्थिति देखते हुए उसने उसको खर्चे के लिए कुछ रुपये दिए थे. लेकिन बाद में पूजा मीणा ने उससे 20 लाख रुपये मांगे. रुपये देने से मना करने पर पूजा ने उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया. लेकिन जांच वह मामला झूठा पाया गया.

सुसाइड की धमकी देकर आठ लाख रुपये ऐंठ लिये थे
जांच अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इसके बाद भी महिला पीड़ित राजेंद्र मीणा को बदनाम करने और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. उसने राजेन्द्र मीणा को दबाव में लेकर करीब 8 लाख रुपये ऐंठ लिए. इतनी बड़ी रकम लेने के बाद भी पूजा मीणा ने 7 दिन में 5 लाख रुपये और देने की डिमांड की. इस पर थकहार कर पीड़ित राजेंद्र मीणा 26 अगस्त को मानपुर थाने पहुंचा और पूजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

50 हजार रुपये लेने के लिए मानपुर आई थी
पूर्व निर्धारित बातचीत के आधार पर 30 अगस्त को पूजा मीणा 50 हजार रुपये लेने के लिए मानपुर आई थी. इस पर पीड़ित युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. उसके बाद पुलिस ने पूजा को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस हनी ट्रैप की आरोपी महिला पूजा मीणा से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूजा मीणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 382, 384, 388, 389, 420, 504, 506 और 120-बी में मुकदमा दर्ज किया है.

Tags: Crime News, Dausa news, Honey Trap, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.