Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: बीकानेर बायपास पर भीषण हादसा, आईटीबीपी जवान और पत्नी की मौत, ओवरटेक के दौरान हुई घटना

0 162

[ad_1]

संदीप हुड्डा, सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना इलाके में मंगलवार को एक पिकअप वाहन और कार की भिडंत में कार में सवार एक दंपत्ति की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि जयपुर-बीकानेर बायपास पर मंगलवार दोपहर को ट्रक और पिकअप वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में आईटीबीपी के जवान तथा उसकी पत्नी की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि हादसा वाहन को ओवरटेक करते समय हुआ. उन्होंने बताया कि कार सवार गोकुलपुरा निवासी अशोक बढाढरा (24) पत्नी अंकिता (22) के साथ कार से लक्ष्मणगढ़ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान ओवरटेक करते समय कार सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई और कार में सवार दंपत्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक अशोक आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल था और वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात था. उन्होंने बताया कि दोनों की चार साल की एक बेटी है.

गोकुलपुरा गांव का रहने वाला था जवान
जानकारी के मुताबिक गोकुलपुरा गांव का रहने वाला अशोक कुमार अपनी पत्नी अंकिता को साथ लेकर अपने ससुराल जा रहा था. गांव से थोड़ी दूर चलते ही चंदपुरा के पास इनकी कार सामने से आ रही पिकअप से भिड़ गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. जवान अशोक कुमार कुछ दिन पहले ही पत्नी के बीमार होने की वजह से वह छुट्टी लेकर आया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 22:51 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.