Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: विधानसभा चुनाव से पहले कुनबा मजबूत करने में जुटी BJP, आज ये 2 नेता होंगे शामिल

0 159

[ad_1]

हाइलाइट्स

महेन्द्र सिंह भाटी और विक्रम सिंह जाखल शामिल होंगे बीजेपी में
दोनों नेता गत विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं

लखवीर सिंह शेखावत.

जयपुर. विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजस्थान बीजेपी (BJP) अपने कुनबे को मजबूत करने में जुट गई है. इसके तहत रविवार को राजधानी जयपुर में दो बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे. पार्टी के जयपुर स्थित कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की उपस्थिति में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई जायेगी. बीजेपी में शामिल होने जा रहे दोनों नेता पिछली बार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे और बड़ी संख्या में वोट बटोरे थे.

बीजेपी में शामिल होने वाले इन नेताओं में महेन्द्र सिंह भाटी और विक्रम सिंह जाखल शामिल हैं. महेन्द्र सिंह भार्टी जोधपुर संभाग से हैं. भाटी 2018 में जोधपुर की ओसियां विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं. उसमें भार्टी को 37746 वोट मिले थे. भाटी ओसियां सीट से तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार बीजेपी उन्हें अपने खेमे में शामिल कर उनके वोटों को अपनी झोली में डालने का प्रयास कर रही है. भाटी को पार्टी के खेमे में लाने में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अहम भूमिका बताई जा रही है.

नवलगढ़ में सेंधमारी का कर रही है प्रयास
वहीं बीजेपी का दामन थामने वाले नेता विक्रम सिंह जाखल हैं. विक्रम सिंह शेखावाटी इलाके से हैं. विक्रम सिंह झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. सिंह 2018 में वहां से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर वे बागी हो गये थे और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा था. सिंह को 39259 वोट मिले थे. नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. वहां से कांग्रेस के डॉ. राजकुमार लगातार तीन से बार से विधायक हैं. लिहाजा पार्टी वहां भी कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी का प्रयास कर रही है.

बीजेपी राजस्थान में दो बड़े आयोजन करने जा रही है
उल्लेखनीय है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे बीजेपी तेजी से सक्रिय होती जा रही है. बीजेपी के बड़े नेताओं के राजस्थान के दौरे तेज हो गये हैं. जोधपुर संभाग में बीजेपी 8 से 10 सितंबर तक तक बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इनमें अन्य पिछड़ा वर्ग पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारणी की जोधपुर में बैठक होगी. इसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे. वहीं इसके साथ ही बीजेपी वहां जोधपुर संभाग के बूथ अध्यक्षों को भी जीत की घुट्टी पिलायेगी. बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह उन्हें संभाग में पार्टी को मजबूत करने का संदेश देंगे.

Tags: BJP, Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.