Take a fresh look at your lifestyle.

Rajasthan: सचिन पायलट ने दिया सियासी मैसेज, समर्थकों ने मुख्यमंत्री बनाने की रखी मांग

0 153

[ad_1]

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने मंगलवार को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करके सियासी मैसेज देने की कोशिश की है. जयपुर में सिविल लाइन में सचिन पायलट के आवास के बाहर हुए कार्यक्रम में कुल 21 मंत्री-विधायक पहुंचे. जिसमें से 7 विधायक गहलोत कैंप के थे. कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों को लेकर प्रदेश में इस समय सियासी हलचल जारी है.

इसी बीच मंगलवार को सचिन पायलट ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले सिविल लाइन में समर्थकों का जमावड़ा करके यह मैसेज देने की कोशिश की है कि प्रदेश के युवाओं में उनकी कितनी पकड़ है. वैसे सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को आता है. लेकिन कल पायलट भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनज़र पायलट राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी में रहेंगे. ऐसे में उन्होंने मंगलवार को ही अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
पायलट कैंप के विधायक बधाई देने पहुंचे
बृजेन्द्र ओला
हेमाराम चौधरी
मुरारीलाल मीणा
सुरेश मोदी
हरीश मीणा
राकेश पारीक
टोडाभीम विधायक पीआर मीणा
रामनिवास गावड़िया
बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा
मुकेश भाकर
इन्द्रराज गुर्जर
दीपेंद्र सिंह शेखावत
वेदप्रकाश सोलंकी
बयाना अमर सिंह जाटव

गहलोत कैंप के विधायक बधाई देने पहुंचे
बामनवास विधायक इंद्रा मीणा
बगरू विधायक गंगा देवी
बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा
दातारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह चौधरी
निवाई विधायक प्रशांत बैरवा
निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला और
निर्दलीय विधायक सुरेश टांक

मुख्यमंत्री बनाने की वकालत

राजस्थान में प्रदेशभर से आए पायलट समर्थकों ने मंगलवार को उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की पुरजोर वकालत की. समर्थकों ने सिविल लाइन में जमकर हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो… के नारे लगाए. पायलट गुट के विधायक इंद्रराज गुर्जर ने कहा कि पायलट की मेहनत की वज़ह से ही कांग्रेस को सत्ता मिली थी. अब आप पायलट साहब को घर पर नहीं बिठा सकते. कभी तो सब्र का बांध टूटता है. वहीं पायलट गुट के ही विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि प्रशासन ने एक दिन पहले पायलट के होर्डिंग्स उतरवा दिए.

लेकिन हम कहते हैं कि आप होर्डिंग्स उतरवा सकते हैं लेकिन लोगों के दिल से पायलट को कैसे निकलवाएंगे. वहीं सचिन पायलट ने भी बधाई व शुभकामनाएं देने आए समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और सभी का धन्यवाद दिया. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपके समर्थक आपको मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं तो पायलट उस सवाल को टाल गए और कहा कि हम सभी को मिलकर पार्टी के लिए काम करना है. अगले विधानसभा चुनाव में फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.