Rajasthan: 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगे थे पैसे, ACB ने जाल बिछाकर पकड़ा
[ad_1]
चुरू. राजस्थान के चुरू जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां ACB की टीम ने एक हेड कांस्टेबल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल एक केस के सिलसिले में आरोपी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसके चलते परिवादी ने एसीबी में मामले की शिकायत की थी. मामला चुरू जिले के रतनगढ़ थाने का बताया जा रहा है. रतनगढ़ की पुलिस चौकी बीरमसर में कार्यरत हेड कान्स्टेबल धनपत सिंह को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है. चूरू एसीबी टीम ने डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में मंगलवार को रतनगढ़ में कार्यवाही करते हुए एक हेड कान्स्टेबल को 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
घर और ऑफिस की भी हो रही तलाशी
एसीबी टीम गिरफ्तार आरोपी हेड कान्स्टेबल के घर और आफिस में भी तलाशी कर रही है. हेड कान्स्टेबल ने पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और चालान पेश करने की एवज में परिवादी से 15 हजार रुपये की मांग की थी. एसीबी को शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन करवाया गया तो शिकायत सही पाई गई. जिस पर एसीबी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी हेड कान्स्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपीगण के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर चालान पेश करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी धनपत सिंह हेड कांस्टेबल जो पुलिस चैकी बीरमसर का प्रभारी है, 15 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है.
जिस पर एसीबी चूरू टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और ट्रेप की कार्यवाही करते हुए हेड कान्स्टेबल धनपत सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हेड कान्स्टेबल ने परिवादी से 13 हजार रुपए की रिश्वत राशि प्राप्त की. जिसमें से उसने 5 हजार रूपये खुद के पास बतौर रिश्वत रखकर बाकी 8 हजार रुपए वापिस परिवादी को लौटा दिये. एसीबी टीम ने 5 हजार रिश्वत राशि के साथ हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Churu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 16:03 IST
[ad_2]
Source link