[ad_1]
हाइलाइट्स
राजस्थान में इस बार बरसों बाद मानसून में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है
जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में है बारिश के आसार
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय (Monsoon active) हो जा रहा है. इससे बारिश का दौर (Rainy season) शुरू होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग ने 9 और 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान तो 10 और 11 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावनाएं जताई हैं. इनमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश के अभाव में इन दिनों राजस्थान के सभी इलाकों में तापमापी पारा चढ़ा हुआ है.
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून फिर सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं. 9 और 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसी तरह 10 और 11 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ भागों में बारिश हो सकती है. राजस्थान में पिछले 10-15 दिनों से मानसून की चाल सुस्त पड़ी हुई है. इसके चलते बारिश की गतिविधियां नहीं के बराबर हुई हैं. मानसून के सुस्त पड़ने से अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है और पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
राजस्थान में इस बार धुंआधार बारिश हुई है
राजस्थान में इस बार मानसून का आगाज धमाकेदार रहा है. मानसून की शुरुआत से ही राजस्थान में धुंआधार बारिश हुई. अगस्त के अंत तक राजस्थान में सामान्य से काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि इतनी ज्यादा बारिश होने के बावजूद प्रदेश के दो-तीन जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम भी रहा है. लेकिन अधिकतर राजस्थान में मानसून की हुई जोरदार बारिश से नदी नाले उफन गये थे. कई जगह बाढ़ के हालात बन गये थे. हालात संभालने के लिये सेना को भी बुलाना पड़ा था.
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था चंबल नदी का जलस्तर
राजस्थान में इस बार हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से कोटा और जोधपुर समेत कई जिलों में एकबारगी बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं. भारी बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश तक घोषित करने पड़े थे. राजस्थान के साथ ही इसके पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी हुई लगातार भारी बारिश से चंबल नदी में पानी की जबर्दस्त आवक हुई थी. इसके चलते राजस्थान के करौली और धौलपुर जिले में चंबल में पानी का स्तर रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था. उसके बाद नदी के किनारे बसे गांवों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Monsoon Update, Rajasthan news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 10:13 IST
[ad_2]
Source link