[ad_1]
जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश से बने मुश्किल हालातों के बाद अब प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में बुधवार से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है. मौसम विभाग के अनुसार वेल मार्क लो प्रेशर जैसलमेर के आसपास पहुंच गया है. इसके प्रभाव से बुधवार को जैसलमेर,बाड़मेर और आस-पास के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के दौर जारी रहेंगा, लेकिन प्रदेश के शेष भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि डिप्रेशन सिस्टम के चलते प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर दिखने को मिला था, लेकिन अब यह सिस्टम कमजोर हो चुका है. हाल फिलहाल कोई नया सिस्टम नहीं बन रहा है. इसके चलते अगले चार-पांच दिन प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.
जानें कहां दर्ज हुई कितनी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अनुसार सिरोही, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है. राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जालोर के भीनमाल में 143mm और सिरोही के देलदर में 120mm बारिश दर्ज की गई है. अगले चार पांच दिन प्रदेश में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
वसुंधरा राजे ने किया हवाई सर्वेक्षण
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को झालावाड़, कोटा और बारां जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. राजे ने अपने बेटे और झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण किया. उल्लेखनीय है कि भारी बारिश, नदियों में जलस्तर बढ़ने और बांधों के गेट खोले जाने के कारण कोटा संभाग में कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है. वहीं, कई आवासीय इलाके पानी में डूब गए और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया पड़ा. इससे सबसे अधिक कोटा, झालावाड़ और बूंदी जिले प्रभावित हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heavy rain alert, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:39 IST
[ad_2]
Source link