REET 2022 Exam: 23,24 जुलाई को होगी रीट 2022 परीक्षा, जान लें आवेदन से लेकर चयन तक पूरी टाइमलाइन एवं प्रक्रिया
[ad_1]
REET 2022 Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, REET 2022 के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 14 जुलाई 2022 को जारी किए जा सकते हैं. गौरतलब है कि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं. रीट 2022 की बात करें तो इसके लिए नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी किया गया था. इसकी पूरी टाइमलाइन नीचे साझा की जा रही है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE की ओर से रीट 2022 परीक्षा के लिए 12 अप्रैल 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 की शुरू हुई थी. शुरुआत में उम्मीदवारों को 18 मई रात 12:00 बजे तक परीक्षा के लिए आवेदन का मौका दिया गया था. हांलाकि बाद में इसे बढ़ाकर 5 जून तक कर दिया गया था.
परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रीट 2022 परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को दो पालियों में किया जाएगा. जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. रीट 2022 एडमिट कार्ड की बात करें तो नोटिफिकेशन में प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि 14 जुलाई शाम 4:00 बजे बताई गई थी. ऐसे में एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं.
रीट 2022 की परीक्षा संपन्न होने के बाद इसकी प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध कराई जाएगी. जिस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मंगाई जाएंगी. उम्मीदवारों की ओर दर्ज आपत्तियों पर अध्ययन के बाद बोर्ड द्वारा फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. जिसके आधार पर रीट 2022 के अंतिम नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालाकि रिजल्ट कब जारी किए जाएंगे फिलहाल इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है.
रीट परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होते हैं. जिसमें प्रथम स्तर एवं द्वितीय स्तर के पेपर शामिल हैं. प्रथम स्तर के माध्यम से कक्षा एक से 5वीं तक के शिक्षकों की भर्ती की जाती है. वहीं कक्षा छह से आठवीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए द्वितीय स्तर की परीक्षा होती है.
ये भी पढ़ें-
BSNL Sarkari Naukri: BSNL में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई
CUET 2022 : कल से शुरू हो रही है CUET की परीक्षा, 13 भाषाओं में होगी आयोजित, जानें इससे संबंधित तमाम डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government teacher job, REET exam
FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 13:00 IST
[ad_2]
Source link