Take a fresh look at your lifestyle.

Rising Chhattisgarh 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- मैं तो सबके टारगेट पर रहता हूं, देखें- खास इंटरव्यू

0 167

[ad_1]

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे सबके टारगेट पर रहते हैं. खासकर केन्द्रीय मंत्रियों और बीजेपी के टारगेट पर रहते हैं. फिर भी बीजेपी के मंत्री, सांसद, बीजेपी शासित राज्यों के अधिकारी छत्तीसगढ़ आते हैं, यहां की योजनाओं को देखते हैं, समझते हैं और उसके बाद तारीफ भी करते हैं. जितना काम छत्तीसगढ़ में हुआ है, उतना कहीं नहीं हुआ. ये बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क न्यूज 18 के राइजिंग छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में कहीं.

न्यूज 18 का राइजिंग छत्तीसगढ़ कार्यक्रम राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में सोमवार को आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में बेबाकी से सवालों का जवाब दिया. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में कहीं नजर नहीं आती है. आप भारतीय जनता पार्टी की बी टीम की तरह काम कर रही है. जहां भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में होती है, वहां वे चुनाव लड़ने चले जाते हैं. गोवा, उत्तराखंड इसका बड़ा उदाहरण है. छत्तीसगढ़ में भाजपा के चेहरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास कई चेहरे हैं. रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, प्रेम प्रकाश पांडेय कई चेहरे हैं. ये अलग बात है कि उनकी पार्टी की उन्हें चेहरा नहीं मानती है.

मैं आम छत्तीसगढ़िया हूं
दस जनपथ और पार्टी आलाकमान के करीबी होने के पीछे की खूबी के सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि मैं अपना आंकलन खुद कैसे कर सकता हूं. जनता के बीच बैठे लोग बता सकते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मैं आम छत्तीसगढ़िया हूं. जैसे कोई आम छत्तीसगढ़िया होता है, वैसे ही मैं भी हूं. मैं गांव में खेती किसानी करता था. ट्रैक्टर भी चला लेता हूं. हल भी चला लेता हूं. ये चीजें मैंने इसलिए नहीं सीखी की एक दिन मुख्यमंत्री बनूंगा तो चलाउंगा. मुझे शुरू से आती थी.

Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news, Raipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.