Take a fresh look at your lifestyle.

Sachin Pilot Birthday: शक्ति प्रदर्शन के बीच समर्थकों का आरोप, गहलोत सरकार ने हटवाये पोस्टर

0 156

[ad_1]

हाइलाइट्स

जन्मदिन पर समर्थकों की भीड़ देखकर पायलट भी काफी खुश नजर आये
जयपुर में सिविल लाइन की सभी सड़कें पायलट समर्थकों से अटी हुई नजर आई

जयपुर. सचिन पायलट का आज जन्मदिन (Sachin Pilot Birthday) है. पायलट आज चूंकि भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में बाहर गये हैं. लिहाजा समर्थकों ने एक दिन पहले 6 सितंबर को ही उनका बर्थ-डे सेलिब्रेट कर लिया. पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में सियासी शक्ति प्रदर्शन (Political power show) किया गया. पायलट को बधाई देने के लिये राजस्थान के सभी इलाकों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ जयपुर पहुंची. इसमें गहलोत सरकार के तीन मंत्री समेत 21 विधायक भी शामिल रहे. इस मौके पर पायलट समर्थक विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनको सीएम बनाने की मांग की. लेकिन इस दौरान एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दरार सामने आई. पायलट समर्थकों का आरोप है कि गहलोत सरकार ने पायलट के पोस्टर हटवाए.

जयपुर में मंगलवार को सिविल लाइन में सचिन पायलट के सरकारी आवास की ओर जाने वाली हर सड़क पर पायलट के पोस्टर थामे भीड़ नजर आ रही थी. पायलट समर्थकों की कई टोलियां बैंड बाजे के साथ आई तो कई राजस्थानी पारपंरिक नृत्य के साथ. हर इलाके के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की पहचान वाले लोकगीत और लोकनृत्यों के साथ पायलट के आवास पर पहुंचे. सचिन पायलट एक स्टेज पर चुनिंदा समर्थक विधायकों और नेताओं के साथ खड़े अभिवादन स्वीकर रहे थे. कोई पायलट को तीर कमान तो कोई तलवार भेंट कर रहा था. इस बीच भीड़ में सचिन पायलट को सीएम बनाने का नारा लगातार लगता रहा .

समर्थकों की भारी भीड़ देखकर पायलट भी गदगद नजर आए
पायलट का शक्ति प्रदर्शन हो और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम न आए ऐसा संभव नही था. पायलट समर्थक नेताओं का आरोप है कि सरकार ने पायलट के घर की ओर जा रहे रास्तों से पायलट की तस्वीरों वाले पोस्टर हटा दिए. विरोध में पायलट समर्थक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुछ टोलियां ये पोस्टर पहनकर पायलट के आवास पहुंची. समर्थकों की भारी भीड़ देखकर पायलट भी गदगद नजर आए. सीएम वाले सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि अभी सफर लंबा है.

पायलट को सीएम बनाने की मांग ने जोर पकड़ा
दरअसल राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन के इस पावर शो से एक दिन पहले ही पायलट को सीएम बनाने वाली मांग ने जोर पकड़ लिया था. दौसा में एक कार्यक्रम में दो विधायकों ने पायलट को सीएम बनाने की मांग की. ये मांग तब से जोर पकड़ रही है जब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा चली है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sachin pilot

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.