[ad_1]
नई दिल्ली (Scholarship News, scholarships.gov.in). छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, रायपुर ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल रीजनल स्कॉलरशिप स्कीम (Central Regional Scholarship Scheme) से जुड़े अपडेट जारी किए हैं. इसके तहत नए और रिन्यूअल वाले, दोनों तरह के फॉर्म भरे जा सकेंगे (Scholarship Login).
जो भी स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP, National Scholarship Portal) scholarships.gov.in पर अप्लाई करना होगा. स्कॉलरशिप फॉर्म (Scholarship Form) भरते समय कोई समस्या होने पर या स्कॉलरशिप से संबंधित कोई सवाल होने पर हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540 पर कॉल किया जा सकता है.
स्कॉलरशिप के लिए जानें कट ऑफ
इस साल जनरल कैटेगरी के साइंस स्टूडेंट्स में लड़कियों के लिए 372 और लड़कों के लिए 362 मार्क्स का कट ऑफ निर्धारित किया गया है. वहीं, लड़कियों के लिए कॉमर्स का कट ऑफ 380 और लड़कों का 348 है. ह्यूमैनिटीज़ की बात करें तो लड़कियों के लिए 331 मार्क्स और लड़कों के लिए 319 मार्क्स का कट ऑफ रखा गया है (Scholarship Cut off Marks).
सेंट्रल रीजनल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए कैसे अप्लाई करें?
स्टेप 1- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल- scholarships.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- एप्लीकेंट कॉर्नर पर पंजीकृत क्रेडेंशियल के जरिए रजिस्टर या लॉगइन करें.
स्टेप 3- स्कॉलरशिप को रिन्यू करवाने के लिए ‘अप्लाई फॉर रिन्यूअल’ पर क्लिक करें. जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4- जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5- एप्लीकेशन सबमिट करें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए फॉर्म को डाउनलोड और सेव कर लें.
ये भी पढ़ें:
आयुष्मान खुराना ने इस विषय में किया है मास्टर्स, हिंदी कविताओं के हैं शौकीन
‘सुपरकॉप’ के तौर पर मशहूर हैं IPS मीरा बोरवणकर, अंडरवर्ल्ड डॉन भी खाते थे खौफ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, College education, Scholarships, छ्त्तीसगढ़
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 07:15 IST
[ad_2]
Source link