Teacher’s Day : शिक्षक दिवस पर कल मध्य प्रदेश के इन 14 शिक्षकों को राज्यस्तरीय, 2 को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2022
[ad_1]
भोपाल. पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के कई शिक्षकों को उनके उत्कृष्ठ शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा. राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए प्रदेश के 14 शिक्षकों का चयन किया गया है. इसमें प्राथमिक श्रेणी के 8 और और माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षक शामिल हैं. जबकि राष्ट्रपति पुरस्कार से प्रदेश के दो शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे. राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 समारोह प्रशासन अकादमी स्थित स्वर्ण जयंती आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. समारोह में 14 शिक्षकों को राज्यपाल मंगूभाई पटेल सम्मनित करेंगे. राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित होने वाले शिक्षकों को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बधाई दी है.
प्राथमिक श्रेणी में इन शिक्षकों को मिलेगा राज्यस्तरीय सम्मान
शिक्षिका ममता शर्मा, प्रा. शि.शा.प्र.शाला रघुनाथपुरा, खिलचीपुर, के.के.कुल्मी, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान उज्जैन, विपिन कुमार फौजदार सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सलगापुर, संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, केशरी प्रसाद तिवारी, प्र०अ०, शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड रीवा, अरुण कुमार पटेरिया प्राथमिक शाला चिकटा,सरिता सिंह, प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बालक,शिक्षक घनश्याम प्रसाद यादव, माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या प्राथमिक आश्रम शाला चिकार मण्डला,आशाराम कुशवाहा, प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर जिला टीकमगढ़
माध्यमिक श्रेणी में ये 6 शिक्षक होंगे सम्मनित
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए माध्यमिक श्रेणी में प्रदेश भर से 6 शिक्षक का चयनित हुए हैं. इनके नाम हैं- शिक्षक सुधाकर पाराशर, प्राचार्य, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट , उ.मा.विद्यालय शिवाजी नगर, भोपाल, विजय कुमार श्रीवास्तव, उ.मा.शि. उत्कृष्ट, उ.मा.विद्यालय विदिशा, जगदीश गुजराती, मा.शि०, शा. उत्कृष्ट, उ.मा.विद्यालय बडवानी, शिक्षिका ज्योत्सना मालवीय, मा.शि. शा.हाईस्कूल हुडा, शिक्षक भूपेन्द्र कुमार चौधरी, मा.शि.शा. उ.मा.विद्यालय चिमनाखोरी, सिवनी, सारिका घारू, मा.शि.शा. उ.मा.विद्यालय सॉडिया.
एमपी के इन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
-नीरज सक्सेना, प्राइमरी स्कूल, सालेगढ़, जिला रायसेन,
ओम प्रकाश पाटीदार, लेक्चरर, गवर्नमेंट एग्जीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल शाजापुर, जिला- शाजापुर
ये भी पढ़ें
Teacher’s Day: नेशनल अवॉर्ड के लिए चुने गए टीचर को सिल्वर मेडल के साथ मिलती है इतनी राशि
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, MP education department, Teachers day
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 23:45 IST
[ad_2]
Source link