VIDEO: कच्चा बादाम के बाद ’30 रुपइया के नमकीन’ बेचते शख्स का वीडियो वायरल, नायाब अंदाज बना देगा दीवाना
[ad_1]
भोपाल. अनोखे अंदाज में नमकीन बेचकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले ‘भोपाली नमकीन वाला’ का पता चल गया है. इनका नाम नसीम अहमद है. नसीम भोपाल में किराए के मकान में रहते हैं. वह पहले मैकेनिक थे, लेकिन पिछले 8 साल से नमकीन का कारोबार कर रहे हैं. उनका वीडियो शनिवार को पुराने भोपाल से वायरल हुआ. देखते ही देखते इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया. कुछ पलों बाद नसीम पूरे देश में छा गए. उनका अंदाज लोगों को जबरदस्त पसंद आ रहा है.
अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह वीडियो कितना पुराना है. नसीम पुराने भोपाल की किसी गली में नमकीन बेच रहे थे. उस वक्त वह बजाज कंपनी के पुराने स्कूटर पर बैठे हुए थे. उनके स्कूटर का नंबर MP-04-NN-5810 था. इस दौरान कोई शख्स उनसे पास से गुजरा तो उसे उनका नमकीन बेचने का अंदाज भा गया. उसने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यहां विडियो अपलोड हुआ और वहां लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया. लोग उनके अंदाज पर मरे जा रहे हैं. कई लोगों ने इस पर मेजदार कमेंट्स भी किए हैं. वीडियो है तो महज 45 सेकंड का, लेकिन यह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
एमपी के कई वीडियो वायरल
गौरतलब है कि इन दिनों मध्य प्रदेश से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इन वीडियो में कहीं सांप, कहीं बाघ, कहीं मगरमच्छ तो कहीं अपराध के वीडियो शामिल हैं. प्रदेश से सोशल मीडिया पर अपलोड होने वाले वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं. पिछले महीने शाजापुर जिले से बवंडर का विडियो वायरल हुआ था. ये बवंडर बोलाई गांव के नजदीक खेतों से उठा था. ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो उसे फटाफट मोबाइल में कैद किया. उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया.
#रतलाम #इंदौर की नमकीन की अपार सफलता के बाद #भोपाल में नमकीन बिक्री,#भोपाली_टैलेंट pic.twitter.com/TszGdt7w7l
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) September 2, 2022
कई लोगों को स्टार बना चुका सोशल मीडिया
सोशल मीडिया अभी तक कई लोगों को स्टार बना चुका है. इसमें रानू मंडल से लेकर डब्बू अंकल तक शामिल हैं. कुछ महीनो पहले ही ‘कच्चा बादाम’ ने मूंगफली बेचने वाले भुबन बडायकर को स्टार बना दिया था. उनका मूंगफली बेचने का अंदाज भी लोगों को जबरदस्त पसंद आया था. लोगों ने उनके वीडियो को भी कई दिनों तक शेयर किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news, Trending news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 15:39 IST
[ad_2]
Source link