[ad_1]
दीपक पुरी, भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है. 2 साल बाद आयोजित इस दंगल में तीन राज्यों से करीब 50 हजार लोग पहुंचे. दंगल के दौरान करीब 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में मौजूद रहे. इस दंगल में उमेश पहलवान ने मात्र डेढ़ मिनट में मोहित पहलवान को चित कर दिया. बता दें कि भरतपुर जिले के कांमा कस्बे में शनिवार को भोजन थाली मेले में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया.
कुश्ती दंगल की शुरुआत बच्चों की कुश्ती से हुई. उसके बाद गुर्ज की कुश्ती कराई गई. जिसमें हरियाणा झज्जर के रहने वाले भारत केसरी उमेश पहलवान का मुकाबला चंडीगढ़ के पहलवान मोहित से हुआ. जिसमें मात्र डेढ़ मिनट में उमेश पहलवान ने मोहित पहलवान को चित कर दिया. कुश्ती दंगल की शुरुआत मंत्री जाहिदा खान ने पहलवानों के हाथ मिलाकर करवाई. विशाल कुश्ती दंगल में आसपास के राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया.
कामा के भोजन थाली मेले में देखा गया कुश्ती का रोमांचक मुकाबला, आखिरी कुश्ती उमेश पहलवान और मोहित पहलवान के बीच हुई जिसमें उमेश पहलवान ने 1:30 मिनट में ही मोहित पहलवान को चित्त कर दिया pic.twitter.com/HMwFbtROLQ
— Deepakpuri Bharatpur (@Deepakpuri9785) September 4, 2022
तीन राज्यों से कुश्ती देखने पहुंचे लोग
दंगल को देखने के लिए उत्तर प्रदेश हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान से करीब 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे. भीड़ को देखते हुए 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया. कुश्ती दंगल के दौरान करीब 70 कुश्तियां पहलवानों के बीच कराए गई. जिसमें आखिरी मुकाबला उमेश पहलवान और मोहित पहलवान के बीच देखने को मिला. पिछले 2 साल से कोरोना काल के कारण कुश्ती दंगल का आयोजन नहीं हो पा रहा था. इस बार कुश्ती दंगल का आयोजन होने पर दूर-दूर से लोग देखने के लिए पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 15:58 IST
[ad_2]
Source link