[ad_1]
हाइलाइट्स
हनुमान बेनीवाल का यह वीडियो तेजादशमी के दिन का बताया जा रहा है
नागौर सांसद बेनीवाल भीड़ की धक्का-मुक्की और जूते नहीं मिलने से झुंझला गये थे
नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर संसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हनुमान बेनीवाल अपने कार्यकर्ता को थप्पड़ (Slap) जड़ते हुये नजर आ रहे हैं. यह वीडियो नागौर जिले के खरनाल गांव का बताया जा रहा है. कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने के बाद बेनीवाल ने अपने आसपास के कैमरों से रिकॉर्डिंग होते देखकर तत्काल कार्यकर्ता को पुचकारकर गले लगा लिया. महज कुछ सैंकेडों में हुये इस घटना का यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
दरअसल हनुमान बेनीवाल हाल ही में तेजादशमी पर चार संभागों के पांच जिलों में गये थे. उन्होंने इन जिलों में तेजादशमी पर आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इस दौरान कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की घटना खरनाल गांव में हुई. बेनीवाल तेजा दशमी मेले के कार्यक्रम में गए थे. कई युवक उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. बताया जा रहा है कि वहां धक्का-मुक्की होने और जूते नहीं मिलने से बेनीवाल नाराज हो गए थे. इसी दौरान उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. बाद में चारों तरफ मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग होते देखकर तत्काल युवक को पुचकारा और फिर गले लगा लिया.
युवक को हेलिकॉप्टर में ले गये
बताया यह भी जा रहा है कि बाद में हनुमान बेनीवाल युवक को अपने साथ हेलिकॉप्टर में ले गये. हेलिकॉप्टर में बैठे युवक की फोटो भी शेयर की जा रही है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बेनीवाल के साथ हेलिकॉप्टर में बैठे युवक की फोटो शेयर करके कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर नाराज हो रहे हैं तो कुछ इसे मजाक के रूप में ले रहे हैं. तेजादशमी पर हनुमान बेनीवाल की यात्रा खासा चर्चा में रही थी.
पहले भी सामने आ चुके हैं बेनीवाल के झल्लाने वाले वीडियो
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हनुमान बेनीवाल के ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जब वे गुस्से में कार्यकर्ताओं पर झल्लाते हुये नजर आये हैं. बेनीवाल पहली बार सांसद बने हैं. इससे पहले वे तीन बार नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने सांसद का चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बाद में खींवसर से उनके छोटे भाई नारायण बेनीवाल विधायक चुने गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hanuman Beniwal, Most viral video, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 15:42 IST
[ad_2]
Source link