Take a fresh look at your lifestyle.

एमपी: अब खरगोन में भी खुला ओवैसी की पार्टी का खाता, 3 पार्षद जीते

0 180

[ad_1]

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एंट्री कर ली है. उनकी पार्टी के 3 पार्षदों ने यहां जीत दर्ज की. खरगोन जिले के 6 नगरीय निकायों में नगर पालिका के कुल 33 वार्डों में चुनाव हुए. यहां बीजेपी 19 में, कांग्रेस 4 में, एआईएमाआईएम 3 में और निर्दलीय 7 वार्ड में जीते. वार्ड 15 से एआईएमआईएम के शकील खान, वार्ड 2 से एआईएमआईएम की अरूणा बाई और वार्ड 27 से एआईएमआईएम की शबनम चुनाव जीत गईं.

बता दें, कसरावद नगर परिषद के 15 वार्डो में कांग्रेस 10 वार्डों में जीती, तो बीजेपी 4 जगह जीती. यहां एक निर्दलीय ने चुनाव जीता. वहीं, पाडल्या नगर परिषद के 15 वार्डों में से भाजपा ने 8, कांग्रेस ने 7 वार्ड जीते. इसी तरह बड़वाह नगर पालिका परिषद के 18 वार्डो में भाजपा ने 9, कांग्रेस ने 4 और 5 निर्दलियों ने जीत दर्ज की. सनावद नगर पालिका परिषद के 18 वार्डो में कांग्रेस ने 11, बीजेपी ने 7 वार्ड जीते. बिस्टान नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी ने 7, कांग्रेस ने 6 और 2 निर्दलियों ने जीते.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 12:48 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.