Take a fresh look at your lifestyle.

बड़ा खुलासा: एप्पल आईफोन के बाद अब दुकानों में बिक रहा हार्पिक व डेटॉल साबुन का डुप्लीकेट

0 150

[ad_1]

जयदीप गुर्जर/रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में किराना व व्यापारियों में उस समय हड़कम्प मच गया, जब उनकी दुकान से नकली हार्पिक व डेटॉल साबुन की खेप पकड़ में आई. दरअसल हार्पिक व डेटॉल ब्रांड के डुप्लीकेट बिकने की शिकायत पर कम्पनी की ओर से आई टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान शहर की चार बड़ी दुकानों से भारी मात्रा में डेटॉल साबुन व हार्पिक टॉयलेट क्लीनर जब्त किया गया. अब पुलिस के लिए डुप्लीकेट प्रोडक्ट को संचालन करने वाली चेन को ढूंढना चुनौती बन गया है. इससे लाखों करोड़ों की चपत निजी कंपनियों को लगने के साथ ही ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी खूलेआम की जा रही है.

कम्पनी के गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 1 साल से नकली प्रोडक्ट मार्केट में बिकने की शिकायतें आ रही थीं. चुनिंदा दुकानों से माल जब्त किया व पुलिस में शिकायत की है. कम्पनी प्रोडक्ट्स की हूबहू कॉपी इनके पास से मिली है, जिससे नकली व असली में अंतर करना बहुत मुश्किल है. पुलिस के अनुसार थाना माणकचौक अंतर्गत धानमंडी स्थित अमरनाथ किराना के सुनील पिता लालचंद नाकानी, भुट्टा बाजार स्थित प्लास्टिक हाउस के मुस्तफा पिता शब्बीर हुसैन तथा छावनीवाला के जुजुर पिता इस्माइल पर मामला दर्ज किया है.

इस एक्ट के तहत मामला दर्ज
रतलाम के थाना स्टेशन रोड अंतर्गत न्यू रोड स्थित सर्वानन्द बाजार के चन्द्रेश पिता किशनलाल त्रिलोकचंदानी व शहर सराय स्थित यूनिक किराना के मोहम्मद अखलाक पिता गुलाम मोहम्मद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आईपीसी 420, कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51 व 63 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिले में फल-फूल रहा डुप्लीकेट का जाल
बता दें कि कुछ समय पूर्व विश्व की बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी एपल ने भी इसी तरह की छापेमार कार्रवाई शहर में की थी. इस दौरान कम्पनी के डुप्लीकेट एसेसरीज कई दुकानों से जप्त हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करते हुए मामला रफा दफा कर दिया. सूत्रों की माने तो दिल्ली व अन्य राज्यों से जिले में भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट आ रहे हैं, मगर जिम्मेदार इससे अनभिज्ञ हैं.

Tags: Madhya pradesh news, Ratlam news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.