Indian Railways: यूपी-बिहार का सफर होगा और आसान, दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को मिला अवधि विस्तार
[ad_1]
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु राजस्थान और बिहार के बीच संचालित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार देने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (Darbhanga-Ajmer-Darbhanga Weekly Special Train) की संचालन अवधि में 08 ट्रिप को विस्तार दिया जा रहा है जिससे इसकी सुविधा 6 अक्टूबर तक मिलती रहेगी. इसके साथ ही उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी के बीच भी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 05537/05538, दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दरभंगा से दिनांक 17.08.22 से 05.10.22 तक (08 ट्रिप) के लिए विस्तार दिया जा रहा है.
इसी तरह से अजमेर से दिनांक 18.08.22 से 06.10.22 तक (08 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. इस रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा रहा है जोकि पूर्ववत ही रहेंगे.
उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा
इसके अतिरिक्त एनडब्लूआर की ओर से उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का भी संचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 09613, उदयपुर सिटी- बड़ी सादड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.08.22 से उदयपुर सिटी से प्रतिदिन 10.30 बजे रवाना होकर 13.50 बजे बड़ी सादडी पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09614, बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.08.22 से बड़ी सादड़ी से प्रतिदिन 15.00 बजे रवाना होकर 18.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में राणाप्रतापनगर, देबारी, खेमली, भीमल, मावली जं., वल्लभनगर, खेरोदा, भीन्डर, कानोर व बान्सी बोहेडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway
FIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 20:25 IST
[ad_2]
Source link