[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी जीतकर भी हार गयी है. अभी तक प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों पर काबिज बीजेपी के हाथ से 7 नगर निगम निकल गए हैं. उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. बदले सियासी माहौल में कांग्रेस ने बीजेपी के कब्जे वाली पांच नगर निगम पर अपना परचम लहरा दिया है. एक आम आदमी पार्टी ने और दूसरी बीजेपी की बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत ली.
दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के आज घोषित हुए नतीजों में कांग्रेस ने दो नगर निगम में महापौर की कुर्सी जीत ली है. मुरैना और रीवा उसकी झोली में चले गए हैं. पहले चरण के नतीजों में 3 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. इस तरीके से प्रदेश की 16 नगर निगम में से पांच नगर निगम पर कांग्रेस के महापौर कुर्सी संभालेंगे. वहीं बीजेपी को 16 नगर निगम में से सिमट कर सिर्फ 9 पर अपने महापौर मिल सके हैं.
5 में से 3 हाथ से निकले
आज प्रदेश के पांच नगर निगम के नतीजों की घोषणा हुई. इसमें रतलाम में बीजेपी के प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस के मयंक जाट को हराया. मुरैना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी ने बीजेपी की मीना जाटव को शिकस्त दी. रीवा में 23 साल बाद कांग्रेस ने महापौर पद पर कब्जा जमाया. वहां पर कांग्रेस उम्मीदवार अभय मिश्रा ने जीत दर्ज की. अभय मिश्रा ने प्रबोध व्यास को मात दी. कटनी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. वहां पर बीजेपी की बागी निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति सूरी ने अपना खाता खोला. देवास में बीजेपी की गीता अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को हराया है.
एक नजर में महापौर के नतीजे…
नगर निगम -16
-बीजेपी 9
-कांग्रेस -5
-आम आदमी पार्टी -1
– निर्दलीय- 1
खराब रहा रिपोर्ट कार्ड
नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों को उनके घर में हार का सामना करना पड़ा है. ग्वालियर-चंबल संभाग मुरैना से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला इलाका है. लेकिन बीजेपी पहले चरण में ग्वालियर हारी और अब आज मुरैना भी हाथ से चला गया. रीवा बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का प्रभाव वाला इलाका है. लेकिन यहां पर भी कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया. जबलपुर सांसद राकेश सिंह का शहर है. बीजेपी वहां भी हार गयी. छिंदवाड़ा भी बीजेपी के हाथ से चला गया. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी चुनाव जीत ले गयी और कटनी में उसी की बागी दगा दे गयीं.
ये भी पढ़ें- रतलाम में बीजेपी की जीत का चौक्का, महापौर पद पर प्रह्लाद पटेल जीते
कमलनाथ ने आभार जताया
निकाय चुनाव 2023 के विधानसभा चुनाव का सेमि फायनल माने जा रहे थे. जीरो से 5 पर पहुंची कांग्रेस के लिए ये अच्छे संकेत माने जा सकते हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ में जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा है मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश एक मॉडल राज्य बने. गांव-गांव और शहरों में बदलाव की शुरुआत हो गई है. इसी समर्थन से 2023 में नव निर्माण की शुरुआत होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh latest news, Municipal Corporation Elections
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 18:58 IST
[ad_2]
Source link